चौहटन: सैयद का तला निवासी हरलाल राणा ने 11 माह में पूरी की इतनी देवस्थानों की धार्मिक यात्रा
Chohtan, Barmer | Sep 19, 2025 चौहटन क्षेत्र के सैयद का तला गांव निवासी हरलाल राणा ने 11 माह 18 दिन में 12 ज्योतिर्लिंग एवं चार बड़े देवस्थानों की धार्मिक यात्रा पूरी करके शुक्रवार को वह अपने घर लौटा। घर लोग लौटने पर चौहटन से उनकी भाव डीजे के साथ हजारों लोगों की मौजूदगी में धार्मिक रैली निकाली गई।