कामडारा: पोकला गेट रेलवे फाटक के पास ऑटो पलटा, चालक जख्मी, सीएचसी कामडारा में भर्ती
Kamdara, Gumla | Nov 20, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पोकला गेट रेलवे फाटक के निकट ब्रेकर के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा।बताया जा रहा है कि उक्त ऑटो तोरपा से एक मरीज को लेकर जलडेगा प्रखंड जा रही थी।इस दुर्घटना मे चालक संतोष लुगून जख्मी हो गया है।वहीं घटना की खबर लगते ही कामडारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिये सीएचसी कामडारा मे भर्ती करा दिया है।