रेलवे स्टेशन मोड पर असंतुलित होकर सड़क दुर्घटना में एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। निवाई थाना अधिकारी घासीराम ने जानकारी देते हुए बताया अपने रिश्तेदार के यहां मिलने के लिए आए हुए महाराष्ट्र वाशिम निवासी अज़हर शाह पुत्र मकसुद शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना अधिकारी द्वारा सोमवार की सुबह 8:30 बजे जानकारी दी गई घायल को जिलाअस्पताल रेफ़र कर दिया।