बिलासपुर सदर: झंडूता थाना क्षेत्र के बैरीदड़ोलां घाट के पास पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध देशी शराब की बरामदगी की
झंडूता थाना कके तहत बैरीदड़ोलां घाट के पास पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस की एक टीम गश्त करते हुए बैरीदड़ोलां घाट केे पास मौजूद थी। वहां रेन शेल्टर के पास एक व्यक्ति कैरी बैग उठाकर जाता हुआ नजर आया, जो पुलिस से नजरें चुरा रहा था। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर बैरीदड़ोलां निवासी विजय चंद नामक उक्त व्यक्ति से शराब बरामद हुई।