चनपटिया: सांसद व विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास और लोहियरीया में सामुदायिक भवन का उद्घाटन
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब चार बजे विकास कार्यों की सौगात दी गई। चनपटीया विधायक उमाकांत सिंह एवं बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से कई योजनाओं का शुभारंभ किया उन्होंने गोदाम से लेकर संजय शाह के घर तक बनने वाली सड़क का तथा बेतिया पीडब्लूडी रोड से डुमरा तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।