खाजूवाला: मूंगफली की चुगाई करते समय किसान मशीन की चपेट में आया, हुई मौत
खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 15 पीकेडी स्थित खेत में मूंगफली की चुगाई करते समय किसान मशीन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अयूब खां ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई हसम खां खेत में काम कर रहा था। उस दौरान उसके गले में डाला साफा मशीन में आ गया। ओर दम घुटने से उसकी मौत हो गई।