रामनगर: गर्री की रहने वाली सीमा धीमान ने पति, सास-ससुर और तीन नन्दों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का दर्ज कराया मुकदमा
रामनगर थाना अंतर्गत गर्री की रहने वाली सीमा धीमान ने पति सास ससुर व तीन नन्दों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का दर्ज कराया मुकदमा। रामनगर पुलिस आज शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे मामले की जांच कर रही। सीमा ने बताया उसकी शादी कुलदीप पुत्र राम भजन के साथ 30 अप्रैल 2025 को हुई थी तब से ही दहेज के लिए उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। मारपीट कर घर से भगा दिया गया है।