महाराजगंज: करनपुर में मामूली बात पर ननद ने भाभी को पटक-पटक कर मारा, घटना वीडियो कैमरे में कैद हुई
16 सितंबर मंगलवार दोपहर 12 बजे मामूली वाद विवाद मे एक नंद ने अपनी भाभी को लात घूसो तथा पटक पटक कर जमकर पिटाई कर दी।जिसका वीडियो कैमरे मे कैद हो गया। पीड़िता के द्वारा मारपीट की घटना की शिकायत थाने मे तहरीर के माध्यम से की है। पुलिस वीडियो व तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल मे जुड़ गई है। पीड़िता के मुताबिक वह अपने दो बच्चों के साथ परिवार से अलग रहती है।