खरगोन जिले के ग्राम आभापुरी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में बस चालक को बुधवार शाम 5:00 बजे परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आरोप है कि बस चालक ने स्कूल से लौटते समय 4–5 छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। घबराई छात्राओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजन स्कूल परिसर पहुंचे ।