टिकुरिया टोला गोपाल कॉलोनी में बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी को पीटा, घायल ने थाने में की शिकायत
टिकुरिया टोला गोपाल कॉलोनी मे पड़ोसी विनोद सोनी का बच्चा पड़ोसी मंजा के घर गया था । जिसपर मंजा ने खिलौना चोरी का आरोप लगाते हुए विनोद से विवाद करने लगा । विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसी मंजा ने पड़ोसी विनोद को डंडे से पीट दिया । रविवार सुबह 11 बजे घायल विनोद सोनी ने कोलगवां थाने में रिपोर्ट कर दी । पुलिस ने विनोद का मेडिकल कराया है और मामले की जांच कर रही है ।