हंटरगंज: खूटेहरा गांव में अज्ञात चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ₹10,500 नकद और चांदी के गहने चुरा ले गए
*अज्ञात चोरों ने खुटेहरा गांव बंद घर को बनाया निशाना,10 हजार 500 सौ कैश और चांदी के गहने लेकर चंपत हुए चोर,* हंटरगंज (चतरा): जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेहरा गांव में बंद पड़े घर से अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपए की चोरी कर ली। चोर घर से दस हजार 500 नकदी, चांदी की पायल व गले की चेन चोरी कर चंपत हो गए । पुलिस ने पीड़ित के लिखित शिकायत के आधार पर च