छपारा: खुर्सीपार ग्राम पंचायत के गाड़ाघाट गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
खुर्सीपार ग्राम पंचायत की गाड़ाघाट गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत।.करीब 20 लोग इस घटना में घायल हो गए. आज दिन शुक्रवार को छ्पारा थाना अंतर्गत खुर्सीपार ग्राम पंचायत की गाड़ाघाट गांव में खेत में मूंगफली तोड़ रहे थे इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिससे एक महिला और पुरुष की मौत हो गई घायलों को छपारा अस्पताल लाया गया है।