बुलंदशहर: नगर क्षेत्र के ऊपरकोट सहित कई क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
कुल 22 व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत चोरी के विरुद्ध थाना एंटी पावर थेफ्ट बुलंदशहर में धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज की गई। चेकिंग में कुल 52kw की विद्युत चोरी पकड़ी गई और लोड के सापेक्ष खंड कार्यालय द्वारा कुल 48.01 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त नरसलघाट, सरायकाजी, ऊपरकोट क्षेत्र में 50 स्मार्ट मीटर लगाए गए।