घाटशिला: घाटशिला क्षेत्र में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू, छठ पूजा समितियों ने छठ घाट की सफाई शुरू की
लोकआस्था के महापर्व छठ की पर्व को लेकर छठ घाट समितियां घाट की साफ सफाई शुरु कर दी गई है। घाटशिला क्षेत्र के मऊभंडार छठ घाट पर छठव्रतियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए मऊभंडार की अरुणोदय छठ पूजा समिति ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। एचसीएल-आईसीसी प्रबंधन के सहयोग से समिति सदस्यों के द्वारा छठ घाट के दोनों छोर की युद्धस्तर पर सफाई की जा रही है।