उंटारी रोड: कोयल नगदी में दो दिनों की लगातार बारिश के बाद बाढ़ आई
पलामू जिले भर में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गई है , वहीं लगातार बारिश के कारण कोयल नदी में बाढ़ आ गई है जिसके कारण किसानों के खेत में पानी घुस गया है , खेत में लगी धान के फसल बरबाद हो गया है , कुछ किसानों ने बताया की कोयल नदी में तटबंध नहीं रहने के कारण बाढ़ के पानी खेतो में घुस गया है , जिससे फसल बरबाद हो गई है।