गोरमी: बाल मित्र योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने गोरमी, मालनपुर, और एण्डोरी थानों का किया भ्रमण
Gormi, Bhind | Sep 15, 2025 मध्य प्रदेश शासन द्वारा बाल मित्र योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत सोमवार को लगभग 2:00 बजे गोरमी, मालनपुर एण्डोरी में स्कूली छात्र-छात्राओं ने गोरमी मालनपुर एण्डोरी थानों का भ्रमण किया।इस दौरान थानाप्रभारियो ने बंदीगृह ,एचसीएम कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष, मालखाना, विवेचक कक्ष आदि के बारे में जानकारी दी। एवं टोल-फ्री नंबर आदि की जानकारी दी।