कोंडागांव विकासखंड के ग्राम बम्हनी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) 03 वाहिनी मुण्डली कटक एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़ से बचाव को लेकर आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित रहने, फंसे लोगों के रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया।