नैनीताल: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गड्ढे भरते ही उखड़ने लगा डामर
राष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को लेकर ही सही हल्द्वानी नैनीताल सड़क में पैच वर्क का कार्य शुरु किया गया, लेकिन काम होने के एक दिन में सड़क से डामर उखड़ने लगा। वाहन चालक व क्षेत्रवासी पैच वर्क के गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे है।शनिवार करीब 5 बजे एनएच सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि निरीक्षण कर पैच वर्क का जायजा लिया जाएगा।