चकिया: उपजिलाधिकारी व जन संघर्ष समिति की हुयी तहसील सभागार में बैठक, नगर में जल कर व गृह कर वृद्धि को लेकर नहीं बनी कोई बात
आज बुधवार दोपहर 02 बजे चकिया तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी व जन संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमे जन संघर्ष समिति द्वारा नगर में बढ़ाये गये जल कर व गृह कर का विरोध जताया जा रहा था। जिसको लेकर आज उपजिलाधिकारी द्वारा बैठक बुलाई गई थी। वही जन संघर्ष समिति के नेता लालचंद्र एडवोकेट ने बताया की इस आयोजित बैठक में नगर पंचायत चकिया से कोई बात नहीं बन पायी है।