बागीदौरा: बड़ोदिया में मुनि श्री शुद्ध सागर जी महाराज व क्षुल्लक अकम्प सागर जी महाराज के सानिध्य में बाल ब्रह्मचारी मोनू भैया के
बड़ोदिया में मुनि श्री शुद्ध सागर जी महाराज व क्षुल्लक अकम्प सागरजी महाराज के सानिध्य एवं बाल ब्रह्मचारी मोनू भैया के निर्देशन में पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन आज सोमवार दोपहर 1बजे विद्यालय मैदान में हुआ । प्रारंभ में सर्वश्री व दल ने समुह नृत्य मंगलाचरण प्रस्तुत किया। आचार्य श्री की पूजन सतीश चंद्र खोडणिया, कमलेश दोसी, जितेन्द्र खोडणिया परिवार ने की ,