बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर गांव में चोरों ने एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से सेंध लगाकर टीवी, तीन गैस सिलेंडर, नकदी व कीमती जेवरात समेत करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ित गृहस्वामी उत्पल कुमार ने बताया कि वे हाजीपुर स्थित एक गुरुकुल स्कूल में शिक्षक हैं।