दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहपुर गांव की बधार मे सोमवार की सुबह 11 बजे पुआल के ढेर मे जली हुई एक चोरी की गई बाइक मीली , बाइक एक सप्ताह पूर्व रघुनाथ पुर गांव से चोरी की गई थी। जिस संबंध मे बाइक मालीक शिवचरण यादव ग्राम सोहपुर के द्वारा दुर्गावती थाने मे तहरीर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।