स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाटक एवं कविता पाठ प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रप्रेम का सुंदर संदेश दिया।