पोकरण: पोकरण भणियाणा सड़क मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल, पुलिस कर रही जांच
बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे पोकरण भणियाणा सड़क मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में भणियाणा निवासी असलम खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो कुलदीप दान व स्वरूप दान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया है । हादसे की जांच पोखरण पुलिस कर रही है । घटनास्थल से गालों को 108 कार्मिक लेकर पोकरण आए थे ।