जलालाबाद: भुण्डा में युवक बाइक फिसलने से घायल
शाहजहांपुर जनपद के गांव भुण्डा मई निवासी युवक सुखवीर अपने घर से मार्केट में खरीदारी करने के लिए जलालाबाद जा रहा था रास्ते में मोड पर सामने आ रहे ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक फिसल कर गिर गई जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसका सर फट गया.