उतरौला: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सजा हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्वैक्सिंग के तहत चिन्हित मुकदमों में लोगों को मिली सजा
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश* द्वारा सजा कराए जाने हेतु चलाए जा रहे *ऑपरेशन कनविक्शन* के तहत चिन्हित मुकदमों में मंगलवार को सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार* के निर्देशन में निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा कराये जाने के अभियान के क्रम में- दिनांक 26.10.92 को वादी मुकदमा श्री सागर पुत्र रामतीरथ निवासी