ठेठईटांगर: ठेठईटांगर चौक में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, घायल युवक अस्पताल में भर्ती
गुरुवार दोपहर 2 बजे ठेठईटांगर चौक पर तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पिसीएल लुगुन, निवासी कहुपानी सुरिनटोली गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। विधायक नमन कोनगाड़ी के निर्देश पर प्रतिनिधि समी आलम व बिपिन मिंज पहुंचे। घायल अब खतरे से बाहर हैं।