सीतापुर: रामबाग गांव के पास संदिग्ध अवस्था में सड़क पर मिली घायल शिक्षिका की इलाज के दौरान जल अस्पताल में हुई मौत
जनपद के तालगांव थाना क्षेत्र के रामबाग गांव के पास संदीप देवस्थान में सड़क पर मिली घायल शिक्षिका के इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई घायल शिक्षा की मौत हो जाने के बाद परिवार में मातम का माहौल है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है पुलिस की तहकीकात भी जारी है।