जानसठ: मीरापुर के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया, फरार बदमाश के लिए कांबिंग जारी
मीरपुर के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार शाम 6:00 बजे के आसपास एनकाउंटर हुआ, जिसमें छात्र बदमाश नईम कुरैशी मुठभेड़ के दौरान मारा गया, जंगलों में ए संजय कुमार वर्मा खुद हथियारों से लैस होकर उत्तर पड़े और फरार बदमाश के लिए कांबिंग चल रही है पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरफ्तार कर ले जाएगा।