पोकरण: छंगाणियों की बगेची में आयोजित शहरी सेवा शिविर में वार्ड वासियों ने अधिकारियों का स्वागत किया
शनिवार की दोपहर करीब 1:30बजे छंगाणियों की बगीची में शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान वार्ड वासियों ने पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित अधिशासी अधिकारी जबर सिंह और रामस्वरूप का स्वागत किया। वार्ड वासियों ने कहा कि हनुमान मंदिर की पास वाली गली में अतिक्रमण से मुक्त करवाकर पालिका प्रशासन ने बड़ी राहत दी है । शहरी सेवा शिविर आमजन के लिए वरदानसाबित हो रहे है