गोरमी: हरीक्षा गांव के पास आसन नदी में जल स्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से निकला पानी
Gormi, Bhind | Jul 19, 2025 हरीक्षा गांव के पास आसन नदी का जल स्तर बढ़ जाने से पुल के ऊपर से निकला नदी का पानी गोरमी तहसील अंतर्गत आने वाले हरीक्षा गांव पास आसन नदी का जल स्तर शनिवार की दोपहर 2 बजे बढ़ गया जिससे नदी का पानी पुल के ऊपर से निकलने लगा जिससे मुरैना जिले में जाने वाले लोगों को पुल के ऊपर से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।