नारनौल: नारनौल-रेवाड़ी के दो नेवी जवानों ने लगाई 59 KM की दौड़, एक मुंबई तो दूसरा गोवा में दौड़ा
रेवाड़ी जिले के कोसली के नठेरा गांव निवासी जयवीर यादव पुत्र स्व. कर्ण सिंह और नारनौल के ढाणी जाजमा निवासी संजय यादव पुत्र रतिराम वर्तमान में भारतीय नौसेना में मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। दोनों सैनिक न केवल समुद्री सुरक्षा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि पर्वतारोहण और फिटनेस क्षेत्र में भी अग्रणी हैं।