अंबिकापुर शहर के सबसे व्यस्त इलाके न्यायालय परिसर के ठीक पीछे लंबे समय से दिनदहाड़े अवैध महुआ शराब की बिक्री हो रही थी। शिकायत मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा और अंडा ठेले के अंदर छिपाकर रखी गई 11 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर ली।आबकारी उप निरीक्षक अनिल गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आरोपी राजन सिंह को मौके पर दबोच लिया।