अखिल भारतवर्षीय दाधीच दायमा ब्राह्मण महासभा चूरू जिला इकाई के तारानगर तहसील के अध्यक्ष पद पर शंकर लाल दाधीच पुत्र नेकीराम दाधीच को सर्वसम्मति से मनोनीत किया। चूरू जिला इकाई के अध्यक्ष मंगतुराम दाधीच व संरक्षक एडवोकेट अनिरुद्ध पाटोदिया ने समाज को एकजूट में बंधने हेतु प्रेरित किया। वही सभी दाधीच बधुओ ने तहसील अध्यक्ष शंकर लाल दाधीच का गर्म जोशी से स्वागत किया।