मेघनगर: मेघनगर स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर रात्रि में लेटे अज्ञात व्यक्ति की सूचना, मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना के ASI भालचंद
मेघनगर!रात्रि मे मेघनगर स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर लेटे अज्ञात व्यक्ति की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना के Asi भालचंद्र चरपोटा, आरक्षक आशीष कुमार द्वारा 112 वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर लेजाया गया जहाँ अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया एवं शव को वातानुकुल शव बॉक्स मशीन मे रखा गया है एवं समाचार के माध्यम से सूचना भी प्रेषित की गई है।