फतेहपुर: फतेहपुर में कृषि विभाग में कर्मचारियों की कमी, किसानों पर पड़ रही भारी
कृषि बिभाग द्वारा बीते दो दिन से फतेहपुर में किसानों को गेहूं का बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है. लेकिन बिभाग के पास कर्मचारियों क़ी कमी किसानो पर भारी पड़ रही है. इसी बिषय पर गुरुवार सुबह करीब साढे दस बजे बीज लेने पहुंचे किसानो में प्रकाश चंद, अवतार जरियाल सहित अन्य ने बताया वह सुबह करीब 9 बजे से लाईन में लगे हैं. लेकिन अभी कोई भी कर्मचारी बीज देने नहीं पहुंचा है