मांडू: भारत विकास परिषद द्वारा होटल शिवम इन में प्रेस वार्ता, 30 नवंबर को 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह
Mandu, Ramgarh | Nov 28, 2025 भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा द्वारा आगामी 30 नवंबर को गुरु नानक स्कूल का ऑडिटोरियम में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया हैl मुख्य कार्यक्रम संजोयक गोविंद पी मेवाड़ ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। इस कार्यकर्म के लिए दानदाता स्वतः आर्थिक सहयोग कर रहे । यह आयोजन काफ़ी भव्य होंगा । इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता स्थानीय सांसद मनीष जय