सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में बिजली विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान अवैध बिजली उपयोग का खुलासा किया है.जांच में नारद सिंह और रबिंद सिंह को बिना वैध कनेक्शन के सीधे लाइन से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. मामले में विभाग के जेई कुंदन कुमार के आवेदन पर सहाजितपुर थाना में दोनों आरोपितों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है........