खरगोन शहर के वार्ड 15 मियामान मोहल्ले के रहवासी इन दिनों पेयजल कटौती से परेशानी है। यहां कम प्रेशर और महज 15 मिनट पेयजल वितरण व्यवस्था रहवासियों के आक्रोश का कारण बनती जा रही है। क्षेत्र के खालिद शेख, साबिर शेख, साजिद शेख ने बताया कि यह समस्या करीब एक माह से बनी हुई है। यहां आए दिन पानी की सप्लाई में कटौती की जा रही है।