धौरहरा: मिलिक गांव की पीड़िता ने जमीन के बंटवारे में हक को लेकर मांगा न्याय, उच्च अधिकारियों से की लिखित शिकायत
ईसानगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिलिक गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने आज मंगलवार दोपहर 3 बजे उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा।वही पीड़िता ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं। रामदास और अशोक कुमार। पति की मृत्यु के वह तीन हिस्सों में बांटा गया था आरोप है। कि बड़ा बेटा रामदास ने मां का हिस्सा भी अपनी कब्जे में ले लिया अब उसे वापस देने से इनकार कर रहा है।