बांसवाड़ा: बस्सी आड़ा गांव में श्वान के झुंड ने मासूम बच्चे को करीब 20 जगह नोच लिया, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
मोटा गांव थाना क्षेत्र स्थित बस्सी आड़ा गांव में श्वान के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को करिब 20 जगह नोच लिया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि 4 वर्षीय हरीअंश पुत्र रोहित पंचाल निवासी बस्सी आड़ा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।