गोंडा: नारी ज्ञान स्थली PG कॉलेज में प्रथम पिक रोजगार मेले का शुभारंभ, महिला अभ्यर्थियों को डीएम ने दिए ऑफर लेटर
Gonda, Gonda | Nov 28, 2025 नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे DM प्रियंका निरंजन ने प्रथम पिक रोजगार मेला का शुभारंभ किया है डीएम ने चार महिला अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया, मेले में कुल 10 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर 560 में से 419 महिला को जॉब ऑफर दिया गया है, इस मौके पर डीएम के साथ एसपी विनीत जायसवाल की पत्नी तन्वी जायसवाल सहित पीजी कॉलेज के स्टाफ मौजूद थे।