मऊ: मऊ के हटवा के पास कुत्ते से टकराकर बाइक सवार दो युवक गिरे, दोनों घायल, मऊ CHC से जिला अस्पताल रेफर
Mau, Chitrakoot | Sep 27, 2025 मऊ के हटवा के पास बीते शुक्रवार की रात्रि 9 बजे बाइक से गिरकर बाइक बाइक सवार युवक उमाशंकर और पिंटू निवासीगण रवारी थाना राजापुर घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक से मऊ जा रहे थे ,तभी बाइक के कुत्ता आ जाने से यह हादसा हो गया। वहीं मऊ CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने आज शनिवार सुबह 9 बजे दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।