मोदनगंज: टरमां गढ़ पर गांव से काम के लिए निकला युवक लापता
मोदनगंज प्रखंड के टरमां गढ़ पर गांव से काम को लेकर निकला युवक शनिवार को लापता हो गया। इस संदर्भ में गाय विभाग संतोष कुमार उर्फ राजकुमार के पत्नी के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी गई है। घटना को लेकर थाना अध्यक्ष पवन दास ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।