घुमारवीं: भराड़ी क्षेत्र में 27 अक्तूबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत उपमंण्डल भराड़ी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में आगामी सोमवार27 अक्तूबर को 11KVभराड़ी–तलवाड़ा फीडर की लाइन के नजदीक कांट-छांट व अन्य मुरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण क्षेत्र में सुबह9:30 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।विभाग के अनुसार इस दौरान भपराल,बणी,बड़ौग सहित आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।