बसंतपुर: कोसी नदी के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी, डिस्चार्ज 1,93,820 क्यूसेक तक पहुंचा, कोसी बराज के 28 फाटक खोले गए
नेपाल मे लगातार हुई बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर मे मे बढ़ोतकरी हुई है. रविवार की शाम आठ बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोलरूम से मिली जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर 1,93,820 क्यूसेक बढ़ते क्रम मे दर्ज किया गया है यानी जलस्तर मे और बढ़ोतरी होगी जबकि बराज के 28 फटकों क़ो खोल दिया गया है. नदी के जल अधिग्रहण नेपाल स्थित बराहक्षेत्र मे नदी का डिस्चार्ज रविवार की शाम