लालगंज: हथेड़ा तथा भटवारी गांव में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली ने गरीबों में बांटे आम के फल, बिस्किट तथा पानी
हलिया क्षेत्र के हथेड़ा तथा भटवारी गांव में गुरुवार दोपहर बाद 3:00 बजे गरीब मुसहर परिवार के लगभग 200 महिला, पुरुष, बच्चों में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर संगठन की तरफ से आम के फल, बिस्किट तथा पानी का वितरण किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से सामाजिक कार्य किया जा रहा है।