हिण्डौन: CMHO ने हिण्डौन शहर के 7 सोनोग्राफी सेंटरों का किया औचक निरीक्षण, सूरौठ में अक्रियाशील एक सोनोग्राफी मशीन को किया सील
PCPNDTअधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला नोडल अधिकारी (PCPNDT) व CMHO डॉ. जयंतीलाल मीणा ने हिंडौन मुख्यालय पर विनीता सोनोग्राफी,भगवान महावीर सोनोग्राफी, आशा नर्सिंग होम सोनोग्राफी, राजगिरीश सोनोग्राफी, मंगलम सोनोग्राफी व अमायरा सोनोग्राफी व अमन सोनोग्राफी सेन्टर का औचक निरीक्षण किया व सूरौठ में महावीर सोनोग्राफी अक्रियाशील मशीन को सील की।