निवाड़ी: असाटी ग्राम में खेत में पानी डालने को लेकर विवाद, 2 लोगों से मारपीट, निवाड़ी पुलिस से शिकायत
Niwari, Niwari | Nov 28, 2025 निवाड़ी कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम असाटी में खेत में पानी डालने को लेकर परिवार के ही लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें बताया गया है कि जानकी कुशवाहा पिता रबोले कुशवाहा और राधा कुशवाहा 27 नवंबर की रात में अपने खेत में पानी डाल रहे थे तभी उनके ही परिवार के लोग जिनसे जमीन का विवाद चल रहा था जिनके द्वारा दोनों लोगों की मारपीट कर दी