टिमरनी रहटगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 4 बजे सौताड़ा गांव के पास उन्द्राकच्छ नहर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी भिजवाया। रहटगांव थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि उन्द्राकच्छ और सौताड़ा के बीच बड़ी नहर में शव मिलने की जानकारी मिली थी।